आत्मनिर्भर भारत के लक्ष्य के प्रति हमारी प्रतिबद्धता को और दृढ़ बनाता है : प्रदीप मिश्रा सरकार
नई दिल्ली के बीजेपी मुख्यालय में MSME Promotion Council of India के नेशनल चेयरमैन प्रदीप मिश्रा सरकार के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री (संगठन) बी. एल. संतोष से मुलाकात कर MSME Promotion Council of India द्वारा किए जा रहे पहलों तथा सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यमों के सशक्तिकरण पर किए गए कार्यो पर विस्तार से गहन व सार्थक चर्चा किया , बातचीत के दौरान कई महत्वपूर्ण विषयों पर जैसे वित्तीय पहुँच, बाज़ार विस्तार, गुणवत्ता मानक, तकनीकी उन्नयन और रोज़गार सृजन जैसे विषयों पर स्पष्ट दिशा तय हुई।
नेशनल चेयरमैन प्रदीप मिश्रा सरकार ने कहा की राष्ट्रीय महामंत्री (संगठन) बी. एल. संतोष जी से मुलाकात कर उनके आशीर्वाद से MSME Promotion Council of India द्वारा किए जा रहे कार्यो को बल और उत्साह मिलेगा
इस मुलाकात और संवाद से हमारे द्वारा किए गए कार्यो को उत्साह को नई ऊर्जा मिला और आत्मनिर्भर भारत के लक्ष्य के प्रति हमारी प्रतिबद्धता को और दृढ़ बनाता है। हमारा संकल्प: हर हाथ को हुनर, हर उद्यम को सहारा।
नेशनल चेयरमैन प्रदीप मिश्रा सरकार ने अपने सहयोगियों के साथ बी. एल. संतोष जी को MSME PCI का एक स्मृति-चिह्न भेंट किया,