2008 के मुंबई हमले पर इमरान खान का नया बयान
26 नवंबर, 2008 के मुंबई हमले पर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने मान लिया है कि इस हमले की साजिश पाकिस्तान की धरती पर रची गई थी। इमरान खान का कहना है कि उनकी सरकार 2008 के मुंबई हमले के साजिशकर्ताओं को इंसाफ के कठघरे में लाना चाहती है और यह पाकिस्तान के हित में है।
बता दें इससे पहले नरेंद्र मोदी सरकार ने साफ कर दिया है कि आतंक और बातचीत एक साथ नहीं हो सकती। पिछले महीने विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने स्पष्ट तौर पर कहा था कि पाकिस्तान के साथ किसी भी तरह की बातचीत तब तक शुरू नहीं की जा सकती जब तक वह भारत के खिलाफ सीमा पार आतंकी गतिविधियों को बंद नहीं कर देता।
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान ने जुलाई में चुनाव जीतने के बाद अपने पहले संबोधन में कहा था कि भारत एक कदम आगे बढ़ेगा तो हम दो कदम चलेंगे और अब प्रधानमंत्री इमरान ने अपने नए बयान में कहा है कि इस्लामाबाद नवंबर, 2008 में मुबंई हमले के दोषी आतंकियों को सजा दिलवाना चाहता है।