अंतराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर दिल्ली नगर निगम ,रोहणी जोन द्वारा का भव्य आयोजन

Rajmaya 25/6/2025
Rajmaya

21 जून, 2025 को दिल्ली नगर निगम , रोहणी जोन द्वारा शहीद भगत सिंह स्टेडियम मंगोलपुरी में अंतराष्ट्रीय योग दिवस का भव्य आयोजन किया गया । इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य आमजन में अपने स्वस्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाना स्वस्थ जीवनशैली को प्रोत्साहित करना ।
कार्यक्रम की शुरुआत सुबहः 7:00 बजे प्रेम मंडल उपायुक्त (रोहिणी जोन) द्वारा की गई। कार्यक्रम में राजकुमार चौहान , विधायक, नरेंद्र सोलांकी, पार्षदगण और गणमान्य लोगो ने भाग् लिया ।
इस अवसर पर स्थानीय निवासियों , गैर-सरकारी संगठनों के प्रतिनिधियों , RWA , JIMS संस्था के विद्यार्थीगण , दिल्ली नगर निगम के सभी विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारीगण ने बड़ी संख्या में उपस्थित हुए । सभी ने मिलकर सामूहिक योगाभ्यास किया और योग के प्रति जन जागरूकता का संदेश दिया कार्यक्रम के दौरान रोहिणी जून के स्कूली छात्रों द्वारा चित्रकला प्रतियोगिता के आयोजन के साथ-साथ एक प्रेरणादायक नृत्य नाटिका प्रस्तुत की गई जिसकी सालाना सभी अतिथि द्वारा की गई इसकी अतिरिक्त जे आई एम एस संस्थान से आए बच्चों एवं डीएमएसडब्ल्यू एसएलसी स्वयंसेवकों ने नौकर नाटक के माध्यम से प्रस्तुति दी जिसमें फ्लैग योग प्लास्टिक ना कहो जैसे भावनात्मक संदेश के माध्यम से प्लास्टिक उन्मूलन एवं वृक्षारोपण को भी बढ़ावा दिया गया कार्यक्रम के अंतर्गत सभी के अनुमान व्यक्तियों और उपस्थित जल समूह द्वारा लगभग 11000 पौधे रुपए गए जिससे पर्यावरण संरक्षण और हरियाली को बराबर देने का संदेश दिया गया दिल्ली नगर निगम रोहिणी जोन द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित सभी नागरिकों विद्यार्थियों संस्थाओं एवं कर्मचारियों को उनके सक्रिय सहयोग हेतु हार्दिक धन्यवाद ज्ञापित किया गया आगे भी योग को जीवन का अभिन्न अंग बनाने का आह्वान किया गया

  • Similar Post You May Like


  • Rajmaya

    प्रमुख समाचार

    Rajmaya