फिल्म ‘चिकन बिरयानी-2’ का ट्रेलर लांच

Rajmaya 1/11/2018
Rajmaya

जयपुर। फिल्म ‘चिकन बिरयानी-2’ का जयपुर में ट्रेलर लांच किया गया। देवांश टेलिफिल्मस के बैनर तले बनी इस फिल्म की ट्रेलर लांचिग सेरेमनी में एक्टर गेवी चहल, चाइल्ड आर्टिस्ट देवांश मिश्रा, डायरेक्टर लोम हर्ष, प्रॉडयूसर भरत मिश्रा, बॉलीवुड कोरियोग्राफर विकास सक्सेना व अन्य कलाकार सदानंद शर्मा, अनिकेत इंदौरिया मौजूद रहे। इस दौरान स्टार कास्ट ने ‘चिकन बिरयानी-2’ की थीम के बारे में बताया।

अभिनेता गेवी चहल ने बताया कि इस फिल्म में कश्मीर के दो हकदारों को इंसानियत का संदेश दिया है। जयपुर के चाइल्ड आर्टिस्ट देवांश मिश्रा ने फिल्म में एक लापता बच्चे ‘कश्मीर’ का किरदार निभाया है। इसी किरदार के इर्द-गिर्द पूरी फिल्म की कहानी बुनी गई है। अभिनेता गेवी चहल इंडियन आर्मी मेजर का किरदार निभाया है। इस फिल्म के जरिए कश्मीर के मुद्दे को बखूबी दिखाया गया है। डायरेक्टर लोम हर्ष ने बताया कि यह फिल्म राजस्थान सहित कई जगहों पर शूट की गई है। फिल्म ने रिलीज से पहले ही नेशनल स्तर के नौ अवार्ड जीत लिए हैं। संभवतया यह फिल्म दिसंबर के अंत तक रिलीज होगी।

  • Similar Post You May Like


  • Rajmaya

    प्रमुख समाचार

    Rajmaya