दिल के मरीजों के लिए नेचर फ्रेश का नया तेल लॉन्च

Rajmaya 17/10/2018
Rajmaya

नई दिल्ली: कारगिल फूड ब्रांड नेचर फ्रेश ने मंगलवार को दिल के मरीजों के लिए 'नेचर फ्रेश एक्टि हार्ट' खाद्य तेल लॉन्च किया, जो उनकी सक्रिय और आधुनिक जीवनशैली में उनके दिल को सेहतमंद बनाने में मदद करेगा। कंपनी की तरफ से जारी एक बयान में कहा गया है कि नेचर फ्रेश एक्टि हार्ट में ओमेगा-3 की अच्छाइयां हैं, जो जलन से लड़ती हैं और एक हेल्दी लिपिड प्रोफाइल प्रदान करती हैं। इसमें ओमेगा-6, ओमेगा-3 का सही अनुपात भी है, जिसे नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ न्यूट्रिशन ने प्रमाणित किया है। साथ ही इसमें गामा ओराइजनॉल भी है, जो बैड कोलेस्ट्रॉल को कम करता है और गुड कोलेस्ट्रॉल को बढ़ाता है। इसमें विटामिन ए, डी और ई भी मौजूद है।

कंपनी के सेल्स एवं मार्केटिंग निदेशक मिलिंद पिंगले ने कहा, "हमारा फोकस ग्राहकों की पसंद और उनके बदलते स्वाद पर है। आज के जमाने के ग्राहक हेल्थ और वेलनेस की चाहत करने लगे हैं और हमारा विश्वास है कि इन बढ़ती जरूरतों के साथ हमारा उत्पाद बिल्कुल सही बैठता है।"

बयान के अनुसार, यह खाद्य तेल एक लीटर की बोतल में उपलब्ध होगा। इसके साथ ही यह एक लीटर के पाउच और एन्वॉयरमेंटल फ्रेंडली पांच लीटर के रिसाइकिल टीन पैकेजिंग में भी उपलब्ध होगा। यह नया उत्पाद सारे ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म, भारत के चुनिंदा बाजारों में मॉडर्न और जनरल ट्रेड में उपलब्ध होगा।

  • Similar Post You May Like


  • Rajmaya

    प्रमुख समाचार

    Rajmaya