तनुश्री-नाना विवाद पर शक्ति ने उड़ाया मजाक कहा “उस समय मैं खुद बच्चा था”

Rajmaya 3/10/2018
Rajmaya

हाल ही में तनुश्री दत्ता ने नाना पाटेकर पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है जिसके बाद विवाद अब अपने चरम पर है। इस पूरे मामले पर बॉलीवुड स्टार्स भी इस लड़ाई में कूदते हुए नजर आ रहे है। रवीना टंडन से लेकर कंगना रनौत और भी कई स्टार्स है जो इस मामले पर अपनी अपनी प्रतिक्रिया दे रहे है।

तनुश्री विवाद पर शक्ति कपूर ने तनुश्री का मजाक उड़ाते हुए कहा, 'मैं इस मामले के बारे में कुछ नहीं जानता हूं। ये बात 10 साल पहले की है। उस समय मैं खुद बच्चा था।'

बता दें तनुश्री ने नाना पाटेकर पर छेड़छाड़ के आरोप लगाए हैं। लेकिन नाना ने सभी आरोपों को झूठा करार दिया है। इस बीच तनुश्री ने नाना पाटेकर के लीगल नोटिस भेजे जाने के बयान पर अपनी प्रतिक्रिया भी दी है। उन्होंने कहा कि मुझे कोई लीगल नोटिस नहीं मिला है। वहीं, मंगलवार को CINTAA ने भी इस पूरे मामले में अपना बयान दिया है।

  • Similar Post You May Like


  • Rajmaya

    प्रमुख समाचार

    Rajmaya