'चैंपियंस ऑफ अर्थ' खिताब से सम्मानित हुए पीएम मोदी

Rajmaya 3/10/2018
Rajmaya

पीएम मोदी देश में स्वच्छता को लेकर बड़े बड़े कदम उठाते रहते है। इसी सराहनीय काम को लेकर पीएम मोदी को संयुक्ते राष्ट्रस द्वारा पर्यावरण के क्षेत्र में ऐतिहासिक कदम उठाने के लिए 'चैंपियंस ऑफ अर्थ' के खिताब से सम्मानित किया गया।
इस कार्यक्रम को दिल्ली में आयोजित किया गया था जिसमें यूएन चीफ एंटोनियो गुटेरेस ने प्रधानमंत्री को सम्मानित किया। गुटेरेस ने इस मौके पर कहा कि पीएम मोदी ने स्वीकार किया कि जयवायु परिर्वतन से हमे सीधे तौर पर खतरा है। वह जानते हैं कि इस आपदा से बचने के लिए हमें किस चीज की जरूरत है। ग्रीन इकॉनमी का आने वाले दशक में बड़ा योगदान होगा।

पीएम मोदी ने कार्यक्रम के दौरान कहा कि, 'ये सम्मान पर्यावरण की सुरक्षा के लिए भारत की सवा सौ करोड़ जनता की प्रतिबद्धता का है। चैंपियंस ऑफ द अर्थ अवॉर्ड, भारत की उस नित्य नूतन चीर पुरातन परंपरा का सम्मान है, जिसने प्रकृति में परमात्मा को देखा है। जिसने सृष्टि के मूल में पंचतत्व के अधिष्ठान का आह्वान किया है।'

  • Similar Post You May Like


  • Rajmaya

    प्रमुख समाचार

    Rajmaya