एयरफोर्स के चीफ मार्शल ने कहा “फ्रेंच जेट राफेल भारत के लिए एक अच्छा जेट है

Rajmaya 3/10/2018
Rajmaya

नई दिल्ली – वायुसेना भारतीय सशस्त्र सेना का एक अंग है जो वायु युद्ध, वायु सुरक्षा, और वायु चौकसी का महत्वपूर्ण काम देश के लिए करती है। 8 अक्टूबर को इंडियन एयरफोर्स अपना 86वां दिवस मनाएगी। एयरफोर्स डे से पहले इंडियन एयरफोर्स के चीफ मार्शल बीरेंद्र सिंह धनोआ ने कई अहम मुद्दों पर अपना बयान जारी किया। मार्शल बीएस धनोआ ने कहा कि “फ्रेंच जेट राफेल और एस-400,दोनों ही वायुसेना की ताकत में कई गुना इजाफा करने वाले होंगे। साथ ही उन्होंने वायुसेना में कम होती फाइटर स्वाकड्रन की संख्या पर भी चिंता जताई है।“
दिल्ली में आयोजित प्रेस ब्रीफिंग में चीफ मार्शल बीएस धनोआ ने राफेल डील पर कहा कि “फ्रेंच जेट राफेल भारत के लिए एक अच्छा जेट है। यह इस उप-महाद्वीप में गेम-चेंजर साबित होगा।“


  • Similar Post You May Like


  • Rajmaya

    प्रमुख समाचार

    Rajmaya