विवेक तिवारी हत्याकांड – मौत के बाद सामने आया सीसीटीवी वीडियो
लखनऊ में बीते दिनों पुलिस के हाथों मारे गए एपल कंपनी के एरिया मैनेजर विवेक तिवारी का अंतिम संस्कार कर दिया गया है। इसी मामले पर सबूत जुटाने के लिए SIT की टीम घटनास्थल पहुंची। लेकिन अब विवेक की मौत से चंद मिनट पहले का एक सीसीटीवी वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में मृतक विवेक तिवारी की कार और पुलिस की मोटरसाइकिल दिख रही है। दोनों गाड़ियां गोमतीनगर विस्तार के रास्ते पर आगे बढ़ रही हैं। लेकिन इसके बाद आगे क्या होता है, यह साफ-साफ पता नहीं चल पा रहा है।
बता दें इस मामले पर दो आरोपी पुलिसवालों के खिलाफ हत्या का मामाला दर्ज किया गया है और उन दोनों को बर्खास्त कर दिया गया है। साथ ही इस मामले में उन दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है और एसपी क्राइम की निगरानी में एसआईटी जांच चल रही है।