लखनऊ में भारतीय अंतरराष्ट्रीय विज्ञान महोत्सव 2018 - डा. हर्षवर्धन

Rajmaya 25/9/2018
Rajmaya

नई दिल्ली: भारतीय अंतरराष्ट्रीय विज्ञान महोत्सव 2018 की शुरुआत लखनऊ में होने वाला है जो कि 5 अक्टूबर से 8 अक्टूबर तक चलेगा।

इस मौके पर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री डा. हर्षवर्धन ने जानकारी देते हुए कहा कि अब तक के सबसे बड़े विज्ञान महोत्सव में युवा वैज्ञानिकों, छात्रों और शोधकर्मियों को एक ही मंच पर नवोन्मेषी विचारों को साझा करने का अवसर मिलेगा। डा. हर्षवर्धन ने कहा कि हम जय विज्ञान को बढ़ावा देने के लिए तैयार है। चौथे भारतीय अंतरराष्ट्रीय विज्ञान महोत्सव 2018 की थीम ‘बदलाव के लिये विज्ञान’ है और राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद इसका उद्घाटन करेंगे।

डा. हर्षवर्धन ने बताया कि यह कार्यक्रम वैज्ञानिक विचारों का संगम है जिसमें लगभग पांच लाख लोगों के शामिल होने की उम्मीद है। देश दुनिया के दस हजार से अधिक वैज्ञानिक प्रतिनिधि, लगभग 500 संस्थानों के 5000 छात्र और 550 शिक्षक महोत्सव में ‘नये भारत का निर्माण’ सहित अन्य विषयों पर दर्जनों संगोष्ठियों में विचार मंथन करेंगे।

  • Similar Post You May Like


  • Rajmaya

    प्रमुख समाचार

    Rajmaya