जितना कीचड़ उछालेंगे उतना कमल खिलेगा- पीएम मोदी

Rajmaya 25/9/2018
Rajmaya

मध्यप्रदेश - पीएम मोदी ने भोपाल के जम्बूरी मैदान में रैली की। इस दौरान पीएम मौदी ने जम्बूरी मैदान में महाकुंभ को संबोधित करते हुए कहा कि “ विकास के मुद्दे पर बहस करे, देश को विकास की राह पर ले जाए, आलोचना और विरोध भी विकास पर हो लेकिन कांग्रेस के पास वो ताकत नहीं है। उन्हें सिर्फ कीचड़ उछालना है। वो जितना कीचड़ उछालेंगे उतना कमल खिलेगा ”। साथ ही पीएम मोदी ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि “ कांग्रेस ने झूठ का रास्ता चुना है। देश हमारे काम को देख रहा है। हम एक भारत- श्रेष्ठ भारत के रास्ते पर चल रहे हैं”।

बता दें इस मौके पर बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह भी उनके साथ मौजूद रहे और यह पहला मौका है जब मध्यप्रदेश में पीएम मोदी और अमित शाह एक मंच पर नजर आऐ।

इस मौके पर भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने कहा कि “दीन दयाल उपाध्याय की जयंती पर संकल्प लेने का दिन है। आज देश में 11 करोड़ बीजेपी कार्यकर्ता हैं देश के 22 राज्यों में बीजेपी की सरकार है यानि देश के 70 फीसदी इलाके पर बीजेपी की सरकार है। लेकिन ये सर्वोच्च नहीं हैं। हमें अभी अपना सर्वोच्च लक्ष्य हासिल करना है। हम इस महाकुंभ से बीजेपी का झंडा और ऊपर ले जाने का संकल्प लेकर जाएं।


  • Similar Post You May Like


  • Rajmaya

    प्रमुख समाचार

    Rajmaya