कम दाम में खरीद सकते हैं गोल्ड, ये कंपनी कर रही है नीलामी
सोने की कीमतों में गिरावट जारी है, फिलहाल रेट इस समय 31,500 रुपए प्रति दस ग्राम के आसपास चल रहा है। जब सोने की जूलरी खरीदने जाते हैं तो आपको मेकिंग चार्जेज़ भी देने पड़ते हैं। ऐसे में जूलरी के दाम बढ़ जाते हैं। लेकिन गोल्ड लोन देने वाली कंपनी मन्नापुरम फाइनेंस बनी बनाई जूलरी को कम कीमत में नीलाम कर रही है। दरअसल इनके बदले ग्राहक लोन लेते हैं, मगर तय समय तक लोन न चुकाने की वजह से कंपनी से इसे छुड़वा नहीं पाते। आपको बता दें कि फिलहाल, कपंनी कुल 46 शहरों में जूलरी की ऑक्शन कर रही हैं।
नीलामी से पहले नोटिस- नीलामी से पहले ये कंपनियां नोटिस देती है। ग्राहक जब 12 महीने से अपनी ईएमआई नहीं चुकाता है, तो कंपनियां उसे नोटिस भेजती हैं। उसके बाद भी अगर ग्राहक कर्ज नहीं चुकाता है, तो फिर आरबीआई नियमों के मुताबिक कार्रवाई की जाती है। (ये भी पढ़ें-SBI की ये स्कीम पैसे बढ़ाने के अलावा देती है 5 फायदे)
नीलामी रिजर्व बैंक के नियमों के अनुसार होती है। साथ ही आरबीआई का एक पर्यवेक्षक भी मौजूद होता है। अफसर के अनुसार, हमारी कोशिश होती है कि विज्ञापन के जरिये डिफॉल्ट करने वाले ग्राहकों को सतर्क किया जाए कि अगर वह अपनी ज्वेलरी वापस नहीं लेंगे, तो वह नीलाम हो जाएगी। इसका कुछ असर भी होता है, लेकिन इसके बाद अगर ग्राहक नहीं आता है, तो फिर नीलाम करने का ही विकल्प बचता है।