दो महीने का बिजली का बिल आया साढ़े चार करोड़, उपभोक्ता के उड़े होश
मध्य स्थित के चंबा जिला में बिजली विभाग की लापरवाही का बड़ा मामला सामने आया है। जहां पर एक मकान के दो महीने का बिजली का बिल चार करोड़ पचास लाख रुपए आया है। जिसको देखकर परिवार वालों के होश उड़े गए हैं।
आपको बता दें 25 अगस्त को चंबा जिला के बिजली विभाग ने बिजली बिल जारी किया था। बिल की देय डेट 27 अगस्त थी। जिसमें धनी राम गांव बिदरंखा को 4,50,32,132 रुपए का बिल थमा दिया। बिजली का बिल देख कर धनी राम परेशान हो उठा। उन्होंने बताया कि बिल को लेकर वह कई दिनों से काफी परेशान हैं।
गौरतलब हो कि इस तरह की लापरवाही पहले भी बिजली विभाग कर चुका है। बिजली विभाग के अधिकारियों का कहना है कि तकनीकी खामी की वजह से ऐसा हो जाता है, बिल को ठीक कर दिया जाएगा।
खैर इस मामले पर बिजली विभाग अधिकारियों ने अपनी लापरवाही मान ली है और बिल को सही करने में जुट गई है।