मारुति ने लांच किया क्विक रिस्पांस टीम

Rajmaya 28/8/2018
Rajmaya

नई दिल्ली, अगर रास्ते में कभी भी आपकी गाड़ी खराब हो जाती है तो आपको कड़ी मशक्कत करनी पड़ती है उसे सही करने में। जिसमें शायद आपको घंटो समय भी खर्च करना पड़ता है। लेकिन अब अगर हम आपको कहे कि अब इस समस्या का समाधान चुटकियों में हो जाएगा तो आपको सुन कर कैसा लगेगा। शायद अच्छा ही।

भारत की सबसे बड़ी वाहन निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी ने शुक्रवार को क्विक रिस्पांस टीम लांच किया जिसमें 350 मोटरसाइकिल सवार मैकेनिक शामिल हैं। सड़क पर कहीं भी कार के खराब हो जाने पर इस टीम के सदस्य कम से कम समय में पहुंचकर खराबी को दूर करने की कोशिश करेंगे।

कंपनी ने कहा कि अभी यह सेवा देश के 251 शहरों में शुरू की जा रही है और 2020 तक यह 500 शहरों में हो जाएगी। इन मैकेनिक के पास सभी आवश्यक टूल होंगे जिससे वे किसी भी तरह की खराबी को 90 फीसदी तक ठीक कर सकते हैं।
मारुति सुजुकी इंडिया के प्रबंध निदेशक और सीईओ केनिची अयुकावा ने कहा कि मारुति देश में इस तरह की सेवा दो दशक से मुहैया कहा रही है लेकिन अब क्विक रिस्पांस टीम के गठन से लोगों को सड़क पर वाहन खराब होने पर और भी कम समय में बेहतर सेवा मिल सकेगी।

  • Similar Post You May Like

  • प्रमुख समाचार