18वें एशियाई खेलों में अपूर्वी चंदेला ने कांस्य और दीपक कुमार ने सिल्वर पदक जीता
इंडोनेशिया की राजधानी जकार्ता में शनिवार को 18वें एशियाई खेलों के उद्घाटन के बाद हर खिलाड़ी अपना दबदबा कायम करने की कोशिश कर रहा है।
शनिवार को शुरु हुए एशियाई खेलों में बीते दिन रविवार को भारत के लिए दूसरे दिन भी मेडल का खाता निशानेबाजी से ही खुला। बता दें इससे पहले रविवार को रवि कुमार और अपूर्वी चंदेला ने 10 मीटर एयर राइफल मिश्रित टीम स्पर्धा के फाइनल में कांस्य पदक जीता था।
18वें एशियाई खेलों के पहले दिन भारत की झोली में यह पहला पदक था और आज सोमवार को निशानेबाज दीपक कुमार ने अपना शानदार प्रदर्शन दिखाते हुए पुरुषों की 10 मीटर एयर राइफल स्पर्धा में सिल्वर मेडल अपने नाम कर लिया है। दीपक ने फाइनल में 247.1 अंक हासिल कर मेडल जीता। दीपक ने पहली बार एशियन गेम्स में मेडल हासिल किया है। हालांकि, इस स्पर्धा में रवि कुमार मेडल से चूक गए और उन्हें चौथा स्थान प्राप्त हुआ। दीपक ने क्वालिफिकेशन दौर में पांचवां स्थान हासिल कर फाइनल में जगह बनाई थी।