पाकिस्तान गए सिद्धू पर मचा बवाल, कहा पाकिस्तान जीवे
पाकिस्तान में 25 जुलाई को हुए आम चुनावों में पाकिस्तान तहरीक-ए इंसाफ पार्टी ने जीत हासिल कर प्रधानमंत्री को तौर पर इमरान खान को पेश किया है।
बीते दिन इमरान खान की पार्टी ने सदन में बहुमत साबित किया था, जिसके बाद आज इस्लामाबाद में उन्होंने प्रधानमंत्री पद की शपथ ली। बता दें इस शपथ ग्रहण समारोह में इमरान खान ने कपिल देव, सुनील गावस्कर, आमिर खान और नवजोत सिंह सिद्धू को बुलाया था, लेकिन सिर्फ सिद्धू ही समारोह में शामिल होने पहुंचे। इस दौरान कांग्रेसी नेता नवजोत सिंह सिद्धू पाकिस्तान के सेना प्रमुख से गले मिलते नजर आए। जिसके बाद एक कुछ लोगो ने सिद्धू के इस फैसले को विरोध भी किया था।
आपको बता दें इस शपथ के साथ ही वह पाकिस्तान के 22वें प्रधानमंत्री बने गए। हालांकि इस शपथ ग्रहण समारोह में एक और तस्वीर चर्चा का विषय बन गई है। दरअसल, जब इमरान खान पाकिस्तान के 22वें प्रधानमंत्री पद की शपथ ले रहे थे, उस महफिल की पहली पंक्ति में नवजोत सिंह सिद्धू को जगह दी गई थी। खास बात ये है कि सिद्धू जिस सीट पर बैठे थे, उनके बराबर वाली सीट पर पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर के राष्ट्रपति मसूद खान बैठे हुए थे।
इस पूरे मामले पर सिद्धू ने कहा कि “इमरान को दोनों देशों के बीच अमन की बहाली की पहल करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि वह भारत के सद्भावना दूत के रूप में मोहब्बत का पैगाम लेकर पाकिस्तान आए हैं”, ”मैं यहां राजनेता के रूप में नहीं बल्कि दोस्त के रूप में आया हूं। मैं यहां अपने दोस्त की खुशी में शरीक होने आया हूं। सिद्धू ने कहा, 'हिन्दुस्तान जीवे, पाकिस्तान जीवे।“