भारी बारिश ने केरल को किया तबाह, अब तक 29 की मौत
बीते समय बारिश ने पहले मुंबई को खूब परेशान किया और अब इंद्रदेव बरस रहे है केरल पर। भारी बारिश की वजह से मुंबई से लेकर दिल्ली और अन्य राज्य काफी परेशान है। जिसमें केरल भी इस लिस्ट में शामिल हो गया है।
आए दिन केरल में बारिश का कहर बढ़ता जा रहा है। केरल में बारिश और तूफान ने तबाही मचा रखी है। बाढ़ के चलते इडुक्की डैम के पांच शटर खोल दिए गए हैं, ऐसा 40 साल में पहली बार हुआ है। निजी रिपोर्ट्स के अनुसार, केरल राज्य में अब तक कुल 29 लोगों की मौत हो चुकी है और लगभग 54,000 लोग बेघर हो चुके हैं। इस कहर में अभी तक सैकड़ों घर और राजमार्गो के कई हिस्से टूटकर पानी में बह गए हैं। राज्य की 40 नदियों ने विकराल रूप धारण कर लिया हैं।
आपको बता दें केरल में हो रही इस तबाही को देखते हुए मौसम विभाग ने अगले 48 घंटों में भारी बारिश की आशंका जताई है। साथ ही वायनाड, इडुक्की, आलप्पुषा, कोट्टायम, एर्नाकुलम, पलक्कड़, मलप्पुरम और कोझिकोड जिलों में रेड अलर्ट जारी किया है।
बता गें कि इस पूरे कहर को देखते हुए देश के केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने केरल के मुख्यमंत्री पिन्नाराई विजयन से फोन पर बात की और उन्हें बचाव और राहत कार्य के लिए हरसंभव मदद देने का आश्वासन दिया और साथ ही राजनाथ सिंह ने ट्वीट करके बताया कि केंद्रीय गृह मंत्रालय केरल में बाढ़ के हालात पर नजर रखे हुए है।
बहराल अब देखना यह होगा कि भारी बारिश से कब केरल को निजात मिलेगी।