अमरीका- एयरपोर्ट में चोरी हुआ विमान, द्वीप में हुआ क्रैश

Rajmaya 11/8/2018
Rajmaya

अमरीका में एयरपोर्ट से खाली विमान को चुराने को मामला सामने आया है।बताया जा रहा है कि अमरीका में एक एयरलाइंस का कर्मचारी सिएटल एयरपोर्ट से खाली यात्री विमान को बिना अनुमति के ले उड़ा जो बाद में क्रैश हो गया।इस पूरे मामले पर अधिकारियों ने बताया कि अंजान शख्स ग़लत तरीक़े से एयरपोर्ट आकर बिना अनुमति के विमान उड़ा ले गया।

आपको बता दें यह मामला बीते दिन शुक्रवार का है। अधिकारियों ने अपने बयान में बताया कि चोरी हुए प्लेन का दो F15 लड़ाकू विमान ने पीछा भी किया लेकिन उसी दौरान प्लेन क्रेश हो गया। हालांकि अभी तक साफ़ नहीं हुआ है कि उस आदमी की हालत कैसी है। अधिकारियों का कहना है कि ये कोई 'आतंकी वारदात' नहीं है, बल्कि विमान उड़ाकर भागने वाला व्यक्ति स्थानीय है और उसकी उम्र 29 साल है।

बता दें चोरी हुए विमान का विडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और वीडियो में साफ दिख रहा है कि वो आदमी विमान को बहुत ही ख़तरनाक तरीके से उड़ा रहा है। सिएटल टाइम्स के अनुसार एयर ट्रैफिक कंट्रोल ने विमान को लैंड करवाने की कोशिश की थी।

सूत्रों के हवाले से खबर मिल रही है कि प्लेन होरिज़न एयर का क्यू 400 था और यह विमान केट्रोन द्वीप में एक सैन्य ठिकाने के पास यह क्रैश हुआ है।

  • Similar Post You May Like


  • Rajmaya

    प्रमुख समाचार

    Rajmaya