वीरे डी वेडिंग के बाद स्वरा भास्कर फिर हुई ट्रोल, यूजर ने लिखा-“आपको शर्म आती है।

Rajmaya 11/8/2018
Rajmaya

स्वरा भास्कर के लिए ट्रोल होना तो मानो अब आम सा हो गया है। बॉलीवुड अभिनेत्री स्वरा भास्कर हाल ही में फिल्म वीरे डी वेडिंग में हुई थी ट्रोल और एक बार फिर स्वरा ने कह दिया कुछ ऐसा की फैंस बोल रहे है स्वरा कुछ तो शर्म करो।
दरअसल पूरा मामला है भारतीयों जवानों से जुड़ा है जिसमें स्वरा देश के जवानों को निशाना साध रही है। स्वरा ने अपने ट्विटर अकांउट पर भारतीय सेना के साथ कई और मुद्दो पर हैशटैग के साथ ट्वीट किया। इन मुद्दों में मॉब लिंचिंग और हॉरर किलिंग जैसे मुद्दों को हाइलाइट किया गया है।

स्वरा अक्सर अपने बोल्ड अंदाज और बेबाकी के लिए जानी जाती है। इस बार स्वरा ने इस मुद्दे को लेकर सिलसिलेवार ट्वीट किए और अपनी राय रखी लेकिन स्वरा की ये हरकत शायद कुछ लोगों को पंसद नही आ रही है जिसकी वजह से मेडम स्वरा सोशल मीडिया पर हो रही है खूब ट्रोल।

आपको बता दें कि स्वरा ने अपने पोस्ट में भारतीय सैनिकों को बेवकूफ तक कह डाला। साथ ही स्वरा ने जम्मू कश्मीर में मेजर लीतुल गोगोई द्वारा पत्थरबाज को जीप के बोनट में बांधकर गांवों में घुमाने का जिक्र भी ट्वीट में किया। लेकिन इस बार स्वरा के फैंस स्वरा से कुछ ज्यादा ही नाराज हो गए है और अपनी नाराज़गी जाहिर करते हुए फैंस ने ट्विटर पर लिखा – “स्वरा को फेम पाने की बहुत जल्दी है। मुझे ऐसा लगता है कि उन्हें अपनी थर्ड ग्रेड फिल्मों पर ध्यान करना चाहिए, तो वही दूसरे यूजर ने लिखा - “आपको शर्म आती है। हमारी आर्मी हमारे देश का अभिमान है। शायद आप को किसी ने देश हित की शिक्षा नहीं दी, क्योंकि देश हित की शिक्षा परिवार से मिलती है। परिवार आपकी भाषा से आप जैसा ही होगा।“

खैर यह पहली बार नही है जब स्वरा भास्कर को फैंस द्दारा ट्रोल किया गया हो। इससे पहले भी वह “वीरे डी वेडिंग” में मास्टरबेट करते हुए दिखी थी जिसकी लोगों ने काफी आलोचना की थी।

  • Similar Post You May Like


  • Rajmaya

    प्रमुख समाचार

    Rajmaya