फिल्म "तख़्त" मे जान्हवी कपूर करेगी 9 साल बड़े एक्टर से रोमांस
फिल्म धड़क जो की मराठी फिल्म सैराट का रीमेक है बीते महीने रिलीस हो चुकी है जो लोगो को कुछ ख़ास पसंद नहीं आई है। लेकिन फिल्म धड़क के बाद जान्हवी कपूर करण जौहर की अपकमिंग फिल्म “तख्त” मे नज़र आने वाली है जिसमे जान्हवी अपनी उम्र से बड़े हीरो के साथ रोमैन्स करते हुए नज़र आएँगी।
आपको बता दें कलंक' के बाद करण जौहर एक और पीरियड ड्रामा फिल्म लेकर आ रहे हैं जिसका नाम 'तख्त' है । करण जौहर ने फिल्म के दो पोस्टर के साथ कास्टिंग टीम का खुलासा भी किया।
फिल्म में रणवीर सिंह, करीना कपूर, आलिया भट्ट, विकी कौशल, जाह्नवी कपूर और अनिल कपूर मुख्य भूमिका निभाएंगे । यह जाह्नवी की दूसरी फिल्म है । पहले करण ने फिल्म 'धड़क' से जाह्नवी को लॉन्च किया । अब जाह्नवी की दूसरी फिल्म भी करण जौहर ही प्रोड्यूस करेंगे ।
फिल्म के पोस्टर को रिलीज करते हुए करण जौहर ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर लिखा, 'इतिहास से जुड़ी यह एक अविश्वसनीय कहानी है। राजसी मुगल सिंहासन के लिए एक लड़ाई।।। एक कहानी परिवार की, महत्वकांक्षा की, लालच की, विश्वासघात की, प्रेम की और उत्तराधिकार की… तख्त युद्ध और प्यार के बारे में है ।'
फिल्म में जान्हवी बिल्कुल अलग अवतार में नजर आएंगी । सूत्रों के अनुसार फिल्म में जाह्नवी और विकी कौशल पति-पत्नी के किरदार में होंगे । विकी, जाह्नवी से 9 साल बड़े हैं । दूसरी ही फिल्म में जाह्नवी का 9 साल बड़े एक्टर के साथ रोमांस करना काफी दिलचस्प होगा।
बता दें विकी कौशल ने अपने करियर की शुरुआत 2012 की फिल्म “लव शव ते चिकन खुराना” से की थी। साथ ही 2018 मे आई फिल्म राज़ी से उन्होंने दर्शको का दिल जीत लिया था ।