बृहन्मुंबई म्युनिसिपल कारपोरेशन ने आमिर खान को दी हरी झंडी, ड्रीम प्रोजेक्ट होगा पूरा

Rajmaya 8/8/2018
Rajmaya

आमिर खान जिन्हें मिस्टर परफेक्टशनिस्ट भी कहा जाता है फिलहाल ठग्स ऑफ हिन्दोस्तान की वजह से चर्चा में है। बता दें इस फिल्म में आमिर पहली बार बॉलीवुड महानायक अमिताभ बच्चन के साथ काम करते नजर आएंगे।

फिलहाल आमिर खान एक ड्रीम प्रोजेक्ट पर लंबे वक्त से काम कर रहे हैं लेकिन यह प्रोजेक्ट किसी फिल्म का नहीं बल्कि उनके अपने घर का है। मुंबई के पाली ह‍िल में बनी मरीना ब‍िल्ड‍िंग में आमिर का एक फ्लैट है।

आमिर इसमें लंबे समय से कई बदलाव करने की सोच रहे थे, उन्हें घर में एक नई सीढ़‍ियां भी बनवानी थीं। इस पूरे बदलाव का काम शुरू भी हुआ, लेकिन बीएमसी ने काम पर रोक लगा दी।

  • Similar Post You May Like


  • Rajmaya

    प्रमुख समाचार

    Rajmaya