विधि छात्रों की जनहित याचिका पर हाईकोर्ट ने की सुनवाई
नई दिल्ली: दिल्ली उच्च न्यायालय की खंड पीठ ने 31-07-2018 को तीन विधि छात्रों द्वारा दायर की गई जनहित याचिका की सुनवाई की।रिट संख्या 7911 ऑफ़ 2018 शबनम एवं अन्य बनाम स्वच्छ भारत मिशन (अर्बन) एवं अन्य नामक यह याचिका विधि छात्रों द्वारा दिल्ली के सराई काले खान स्तिथ ग्यासपुर नमक बस्ती में शौचालय एवं आंगनवाड़ी बनाए जाने हेतु किया गया था। छात्रो ने कोर्ट को बताया की हालंकि यह बस्ती दिल्ली के बीचों बीच है व यहां पर सैकड़ों महिलाएं व बच्चे रहते हैं परन्तु इन सब के बावजूद न तो वहाँ पर कोई सामुदायिक शौचालय है और ना ही कोई आँगन वाड़ी। बच्चों ने यह भी बताया की एक तरफ तो पूरी दिल्ली में स्वच्छ भारत अभियान व मोदी जी के पोस्टर्स लगे हुए हैं वहीँ दूसरी ओर इन महिलाओं को खुले में शौच करनी पड़ते हैं। एक्टिंग चीफजस्टिस की खंडपीठ ने डी डीए, दिल्ली शहरी आवास बोर्ड, भारत सरकार व दिल्ली सरकार को तीन हफ्ते का समय दिया की वो इस पर कार्यवाही करके स्टेटस रिपोर्ट फाइल करें।
शबनम, सोनाली एवं नितेश लोयड ला कालेज में पढ़ने वाले द्वितीय वर्ष विधि के छात्र हैं। अधिवक्ता कमलेश कुमार मिश्रा के साथ इंटर्नशिप करने के दौरान उनकी बस्ती वासियों से मुलाक़ात हुई जिसके बाद उनकी स्थिति को देखते हुए छात्रों ने यह याचिका दायर की थी।