नीतू नवगीत ने रांची में बांधा समां
रांची। शनिवार की संध्या ऑड्रे हाउस में पर्यटन कला संस्कृति खेलकूद एवं युवा कार्य विभाग के अधीन सांस्कृतिक कार्य निदेशालय द्वारा शनिपरब सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें नृत्य नाटक और गायकी का विशेष संगम देखने को मिला। दिव्य ज्योति नाहा ने अपनी टीम के साथ गणपति वंदना एवं नारी शक्ति पर आधारित मनभावन नृत्य प्रस्तुत कर वाहवाही लूटी। कलासागर संस्था के कलाकारों ने आकर्षक छउ नृत्य पेश किया जिसे दर्शकों ने खूब सराहा। पटना से आई लोक गायिका डॉ. नीतू कुमारी नवगीत ने अपने गीतों के माध्यम से ऐसा समां बांधा कि दर्शक वाह-वाह करने लगे। उन्होंने हमरा आम अमरैया बड़ा नीक लागेला, आग लागे सईया जी तोहरी नौकरिया कि कईसे जईबे ना, पिपरा के पतवा फनगिया डोले रे ननदी, वैसे डोले जियरा हमार रे छोटकी ननदी, पटना से पाजेब बलम जी आरा से होंठलाली, मंगाईद छपरा से चुनरिया छींटवाली जैसे लोक गीतों की प्रस्तुति करके सबको झुमा दिया। अपने एल्बम बिटिया है अनमोल रतन के गीत या रब हमारे देश में बिटिया का मान हो के माध्यम से गायिका डॉ नीतू कुमारी नवगीत ने बेटियों को पढ़ाने,आगे बढ़ाने, भ्रूण हत्या की समाप्ति तथा महिलाओं की इज्जत करने की अपील की। साकेत चट्टोपाध्याय और उनकी टीम द्वारा प्रस्तुत हास्य नाटक 'आप कौन चीज के डैरेक्टर हैं जी' ने लोगों को खूब हंसाया। कुल मिलाकर सांस्कृतिक कार्य निदेशालय का यह आयोजन काफी ही शानदार रहा। इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार मधुकर, अशोक कुमार सिंह, चंद्रदेव सिंह डॉ कमल बोस, ब्रज किशोर प्रसाद इत्यादि उपस्थित रहे।