राहुल की झूठ की राजनीति हर जगह होगी बेनकाब : भाजपा

Rajmaya 1/11/2017
Rajmaya

नई दिल्ली। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी पर पाखंड व दोमुंही बात करने का आरोप लगाते हुए भाजपा ने कहा कि वे झूठ की राजनीति कर रहे हैं और वे इसे लेकर सारे सार्वजनिक मंचों पर बेनकाब होंगे। पार्टी ने आगे कहा कि कांग्रेस द्वारा नोटबंदी का विरोध समझा जा सकता है क्योंकि उसकी सरकार की ‘भ्रष्ट नीतियों’ का मुकाबला प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी सरकार द्वारा अब प्रयास की जा रही पारदर्शी अर्थव्यवस्था से है।

भाजपा प्रवक्ता जी वी एल नरसिम्हा राव ने जीएसटी की आलोचना करने के लिए कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी पर हमला बोलते कहा कि उनके रूख में पाखंड एवं दोमुंही बात की गंध आती है क्योंकि उनकी पार्टी ने यह दावा किया है कि नयी कर प्रणाली की परिकल्पना उनकी थी।

उन्होंने कांग्रेस पर झूठ की राजनीति करने का आरोप लगाते हुए कहा कि वह लोगों के साथ छल कर रही है क्योंकि जीएसटी परिषद में लिये गये प्रत्येक निर्णय का उनकी राज्य सरकारें समर्थन करती रही हैं। राव ने कहा कि क्या राहुल गांधी नीत कांग्रेस का उसके नेतृत्व वाली सरकारों पर कोई नियंत्रण नहीं हैं। झूठ की राजनीति उन्हें बहुत दूर नहीं ले जाएगी और उन्हें प्रत्येक सार्वजनिक मंच पर बेनकाब कर देगी।

गौरतलब है कि राहुल ने जीएसटी एवं नोटबंदी को लेकर सरकार पर हमला बोला है। उन्होंने अपनी पार्टी के नेताओं के साथ बैठक कर आठ नवंबर को नोटबंदी की घोषणा करने के एक साल पूरा होने पर ‘काला दिवस’ मनाने की रणनीति पर विचार विमर्श किया। राव ने आरोप लगाया कि कांग्रेस नेता काला धन के प्रशंसक हैं।

उन्होंने कहा कि यह समझा जा सकता है कि कांग्रेस नोटबंदी को पसंद नहीं करती क्योंकि सत्ता में रहने पर उनकी भ्रष्ट नीतियां पारदर्शी आर्थिक प्रणाली के खिलाफ हैं

  • Similar Post You May Like


  • Rajmaya

    प्रमुख समाचार

    Rajmaya