हिमाचल को हासिल करने में जुटी भाजपा, प्रचार में झोंकी पूरी ताकत
बद्रीनाथ वर्मा : नई दिल्ली। हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार जोर पकड़ता जा रहा है। पार्टी ने हिमाचल प्रदेश में अपना विजन डॉक्यूमेंट जारी कर दिया है। इसमें माफिया राज को खत्म करने, महिलाओं की सुरक्षा, बुजुर्गों के लिए मुफ्त चारधाम यात्रा और युवाओं के लिए रोजगार के मुद्दे प्रमुख रूप से शामिल किए हैं। यह विजन डाक्यूमेंट केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली ने रविवार को शिमला में जारी किया।
विजन डाक्यूमेंट में मुख्यमंत्री कार्यालय में सभी तरह के अपराधों की रिपोर्टिंग के लिए 24 घंटे के लिए एक हेल्पलाइन शुरू करना, मादक पदार्थों और अपराध से निपटने के लिए सोमनाथ वाहिनी स्थापित करना शामिल है, जो कि एक कार्यबल होगा। कोटखाई बलात्कार एवं हत्या का मामला तथा अन्य घटनाओं को लेकर हुए व्यापक प्रदर्शन के मद्देनजर कानून व्यवस्था को बेहतर करने के उपायों पर मुख्य जोर दिया गया है।
हिमाचल प्रदेश से कांग्रेस को सत्ता से बेदखल करने के लिए बीजेपी ने प्रचार में पूरी ताकत झोंकने की तैयारी कर ली है। पार्टी ने प्रचार के लिए जहां हिंदुत्व का चेहरा बने यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को मैदान में उतारा है वहीं खुद पार्टी अध्यक्ष शाह भी मैदान में हैं। इसके अलावा उमा भारती सहित अन्य नेता भी प्रचार की कमान संभाल रहे हैं।
यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ इस चुनाव में पार्टी के प्रमुख प्रचारक हैं। पार्टी अध्यक्ष अमित शाह प्रदेश के सात जिलों में 10 चुनावी रैलियों को संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो, चार और छह नवंबर को हिमाचल के दौरे पर जाएंगे और जनसभाओं को संबोधित करेंगे।
हिमाचल प्रदेश में मतदान नौ नवंबर को होना है। चुनाव प्रचार सात नवंबर को थम जाएगा। इससे पहले के दिनों में बीजेपी प्रचार पर पूरा जोर लगा रही है। वह हिमाचल की सत्ता पर काबिज होने के लिए कोई कसर बाकी नहीं रखना चाहती। एम मोदी दो, चार और छह नवम्बर को हिमाचल के दौरे पर जाएंगे। वे दो नवंबर को फतेहपुर के रेहान और सिरमौर के धौलाकुआं में रैलियों को संबोधित करेंगे। यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 29 अक्टूबर को रेनुका, आरकी और कारसोंग में, 30 अक्टूबर को नालागढ़, नागरोटा और दादासिबा में रैलियों को संबोधित करेंगे।
बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह सात जिलों के कई विधानसभा क्षेत्रों में 10 रैलियों को संबोधित करेंगे। वे पांच दिन तक राज्य में प्रचार करेंगे और डलहौजी निर्वाचन क्षेत्र के बनीखेत और जवाली के छालवारा में 30 अक्टूबर को, इन्दौरा के टोकी और पछाड में 31 अक्टूबर को तथा सेराज और हमीरपुर में एक नवंबर को रैलियों को संबोधित करेंगे। शाह तीन नवंबर को जयसिंहपुर और गाग्रेट तथा छह नवंबर को रामपुर और बद्दी में भी जनसभा को संबोधित करेंगे।
इसके अलावा बीजेपी नेता उमा भारती और जनरल वीके सिंह हिमाचल में दो-तीन दिन प्रचार करेंगे। हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर और उत्तराखंड के सीएम त्रिवेन्द्र सिंह रावत भी चुनाव प्रचार करेंगे।