27 नवंबर से शुरू होगा बिहार विधानमंडल का शीतकालीन सत्र

Rajmaya 30/10/2017
Rajmaya

पटना। बिहार विधानमंडल का शीतकालीन सत्र आगामी 27 नवंबर से शुरू होगा। यह शीतकालीन सत्र आगामी 27 नवंबर से एक दिसंबर तक चलेगा। बिहार राज्य मंत्रिपरिषद ने कुल 30 प्रस्तावों को मंजूरी प्रदान की।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में संपन्न हुई राज्य मंत्रिपरिषद की बैठक के बाद मंत्रिमंडल सचिवालय समन्वय विभाग के प्रधान सचिव ब्रजेश महरोत्रा ने पत्रकारों को बताया कि मंत्रिपरिषद ने आगामी 27 नवंबर से बिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र के औपबंधिक कार्यक्रम को मंजूरी प्रदान कर दी है।

उल्लेखनीय है कि गत जुलाई में होटल के बदले भूखंड मामले में सीबीआई द्वारा प्राथमिकी दर्ज किए जाने पर जदयू की तेजस्वी यादव से जनता के बीच जाकर स्पष्टीकरण दिए जाने की मांग को राजद ने ठुकरा दिया था। इसके बाद नीतीश के महागठबंधन के दो अन्य घटक दलों राजद और कांग्रेस से नाता तोड़कर भाजपा के साथ मिलकर प्रदेश में राजग की नई सरकार बना लेने के बाद बिहार विधानमंडल की यह दूसरी बैठक होगी।

  • Similar Post You May Like


  • Rajmaya

    प्रमुख समाचार

    Rajmaya