साइना, श्रीकांत और प्रणय की डेनमार्क ओपन में शानदार जीत

Rajmaya 20/10/2017
Rajmaya

नई दिल्ली : भारत की स्टार शटलर साइना नेहवाल और किदांबी श्रीकांत ने गुरुवार को डेनमार्क ओपन टूर्नामेंट में जीत दर्ज की। साइना ने दूसरे दौर में थाईलैंड की नितचाओन जिंदापोल को हराते हुए महिला एकल के क्वॉर्टर फाइनल में जगह बनाई। साइना ने यह मैच 22-20, 21-13 से जीता। भारतीय शटलर को जीत हासिल करने में 42 मिनट लगे।

श्रीकांत ने भी पुरुष एकल के क्वॉर्टर फाइनल में जगह बना ली है। श्रीकांत ने दूसरे दौर के मुकाबले में दक्षिण कोरिया के हायोक जिन जियोन को 21-13, 8-21, 21-18 से हराया। यह मैच एक घंटे 51 मिनट चला।

सबके चौंकाने वाला परिणाम भारत के एचएस प्रणय ने दिया। प्रणय ने सातवीं वरीयता प्राप्त मलेशियाई दिग्गज ली चोंग वेई को 21-17, 11-21, 21-19 से हराया। ली पर प्रणय के करियर की यह दूसरी जीत है।

  • Similar Post You May Like


  • Rajmaya

    प्रमुख समाचार

    Rajmaya