शिवसेना के मजबूत होने पर भाजपा के ‘पेट में दर्द’ होता है: उद्धव ठाकरे

Rajmaya 14/10/2017
Rajmaya

मुंबई। महाराष्ट्र की देवेंद्र फडणवीस सरकार व केंद्र की मोदी सरकार में शामिल शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए दावा किया कि ‘मोदी लहर’ कमजोर पड़ गयी है और शिवसेना के राजनीतिक रूप से मजबूत होने पर भाजपा के ‘पेट में दर्द’ होता है।

शिवसेना प्रमुख ने कहा कि भाजपा चुनाव जीतने के लिए अब ‘सहानभूति लहर’ पर निर्भर है। भाजपा ने बृहन्मुंबई महानगरपालिका में शिवसेना के साथ अपनी सीटों के अंतर को कम करते हुए भंडुप में हुआ उपचुनाव जीत लिया। भाजपा उम्मीदवार ने शिवसेना उम्मीदवार को 4,792 वोटों से हराया।

हालांकि उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली पार्टी को तब एक बड़ी बढ़त मिली जब राज ठाकरे की पार्टी महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के छह बीएमसी पार्षद उसमें शामिल हो गए। ठाकरे ने कहा कि मोदी लहर अब कमजोर पड़ गयी है। भाजपा को चुनाव और उपचुनाव जीतने के लिए अब सहानुभूति लहर पर निर्भर होना पड़ रहा है। हमारी बढ़ती मजबूती से उन्हें पेट दर्द होता है, वे किस तरह के सहयोगी हैं?

  • Similar Post You May Like


  • Rajmaya

    प्रमुख समाचार

    Rajmaya