जय शाह के बचाव में उतरे वरुण गांधी

Rajmaya 14/10/2017
Rajmaya

नई दिल्ली। बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के बेटे जय शाह के कारोबार से जुड़े एक लेख के संदर्भ में भाजपा सांसद वरुण गांधी ने कहा कि कोई आरोप एक शख्स को दोषी नहीं बना देता और लेख के आधार पर निरंकुशतावादी स्थिति नहीं बना लेनी चाहिये।

वरुण ने कहा कि मेरी व्यापक सामान्य राय है कि सिर्फ इसलिये कि एक शख्स ने एक लेख लिखा है बिना साक्ष्य और बिना उचित अवसर दिये किसी व्यक्ति को दोषी नहीं माना जा सकता। हैदराबाद के नलसार लॉ यूनिवर्सिटी के एक छात्र के सवाल कि सरकार ने बिना जांच के जय शाह को दोषमुक्त मान लिया है पर प्रतिक्रिया देते हुए गांधी ने कहा, मैं किसी का बचाव नहीं कर रहा हूं। मैं किसी पर हमला नहीं कर रहा हूं और मैं किसी व्यक्ति के बारे में नहीं बोल रहा हूं।

वरुण गांधी ने कहा कि मेरा मत है कि हर किसी को अपना पक्ष रखने का अधिकार है अगर कोई विसंगति है तब यह अलग मामला है लेकिन सिर्फ इसलिये कि एक व्यक्ति ने किसी के खिलाफ उंगली उठाई है इस आधार पर कोई दोषी नहीं बन जाता। इसके अलावा बीजेपी सांसद ने भारतीय राजनीतिक व्यवस्था में गैर-राजनीतिक पृष्ठभूमि से नए खून के संचार की जरूरत पर जोर दिया। वरुण गांधी ने स्वीकार किया कि उनके उपनाम से उनके लिए राजनीति में कदम रखना संभव हो पाया था।

  • Similar Post You May Like


  • Rajmaya

    प्रमुख समाचार

    Rajmaya