जय शाह मसले पर बोले शॉटगन, ' जांच होनी चाहिए

Rajmaya 13/10/2017
Rajmaya

नई दिल्‍ली। शॉटगन के रूप में मशहूर भाजपा सांसद शत्रुघ्न सिन्हा अपनी ही पार्टी की खुली आलोचना करने के लिए जाने जाते हैं। बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के बेटे जय शाह पर जहां बीजेपी के अन्य नेता चुप्पी साधे हुए हैं वहीं बिहारी बाबू इस पर खुलकर बोल रहे हैं। जय शाह के मसले पर शत्रुघ्न सिन्हा का कहना है कि इसकी निष्पक्ष जांच होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि यह साफ होना चाहिए कि अमित शाह के बेटे ने अपने कारोबार में राजनीतिक फायदा उठाया है या नहीं।

उन्होंने कहा कि जब जय शाह पर इतने गंभीर आरोप लग रहे हैं तो उसे दबाने की कोशिश क्यों की जा रही है, सच को आगे ही आना चाहिए। जय शाह गुजरात के एक उद्यमी हैं और एक न्यूज पोर्टल 'द वायर' ने खुलासा किया है कि बीजेपी के सत्ता में आने के बाद जय शाह की कंपनी का टर्नओवर 16,000 गुना बढ़ा है। हालांकि जय शाह ने न्यूज पोर्टल के खिलाफ 100 करोड़ की मानहानि का मुकदमा दायर किया है।

बीजेपी के वरिष्ठ नेता शत्रुघ्न सिन्हा का कहना है कि अगर सच बोलना बग़ावत है तो वे बाग़ी हैं। सिन्हा पटना विश्वविद्यालय में प्रधानमंत्री के समारोह में नहीं बुलाए जाने से नाराज़ हैं। उन्होंने कहा कि वे किसी का स्तुतिगान नहीं करेंगे और पार्टी को आईना दिखाने का काम करते रहेंगे क्योंकि देश पार्टी से बड़ा है। उन्‍होंने कहा, 'मैं यशवंत सिंहा और अरुण शौरी का समर्थन करता हूं। हम पार्टी के अभिन्न हिस्से हैं।

  • Similar Post You May Like

  • प्रमुख समाचार