योगी आदित्यनाथ आज से दो दिवसीय गुजरात की यात्रा पर

Rajmaya 13/10/2017
Rajmaya

नई दिल्ली। चौथी बार गुजरात फतह करने में जुटी बीजेपी हर एक वह तरीका अपना रही है जिससे पार्टी का सपना पूरा हो सके। यही कारण है कि वह यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ को राज्य में प्रचार के लिए भेज रही है। पार्टी में उभरते हुए नए नेतृत्व के रूप में अपनी पहचान बनाते जा रहे योगी आदित्यनाथ शुक्रवार को गुजरात की दो दिवसीय यात्रा करेंगे। गुजरात में अपने दो दिन के प्रवास के दौरान वे गुजरात गौरव यात्रा में भाग लेंगे। योगी हाल ही में केरल में पार्टी की जनसुरक्षा यात्रा में भी शिरकत कर चुके हैं।

योगी आदित्यनाथ की गुजरात यात्रा राज्य में आसन्न विधानसभा चुनाव के मद्देनजर काफी महत्वपूर्ण समझी जा रही है। गुजरात गौरव यात्रा कई जिलों से गुजरेगी। शनिवार को योगी की यात्रा भुज से शुरू होगी। इस दिन उनकी सुखपुर, मनकुवा, समना, देसालपुर, देवपर, नख्यात्राना, मनगांव, गधारीशा, शेरडी, मांडवी, विदादा, भुजपुर और मुंडरा में जनसभाएं होंगी। रात करीब नौ बजे उनका दूसरे दिन का यात्रा कार्यक्रम समाप्त होगा। योगी की दौरे के दौरान करीब दो दर्जन जनसभाएं होंगी। योगी सूरत में रात्रि विश्राम करेंगे। बताया जाता है कि सूरत में योगी उत्तर भारतीय उद्योग परिसंघ के प्रतिनिधिमंडल से मिलेंगे। वे वहां सुरक्षा की गारंटी देते हुए उद्यमियों को यूपी में निवेश के लिए आमंत्रित करेंगे।


  • Similar Post You May Like


  • Rajmaya

    प्रमुख समाचार

    Rajmaya