9 नवंबर को होंगे हिमाचल विधानसभा चुनाव, 18 दिसंबर को गिनती
नई दिल्ली। चुनाव आयोग ने आज हिमाचल विधानसभा चुनाव की तारीखों का एलान कर दिया। इसके तहत 9 नवंबर को वोटिंग होगी और 18 दिसंबर को मतगणना होगी। उम्मीद जताई जा रही थी कि हिमाचल व गुजरात दोनों ही राज्यों में चुनाव की तारीखों का एलान होगा लेकिन निर्वाचन आयोग ने केवल हिमाचल विधानसभा चुनाव की तारीखों का एलान किया।
कांग्रेस की ओर से चुनावी मैदान में पिछली बार की तरह इस बार भी वीरभद्र सिंह ही मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार होंगे। यहां 68 विधानसभा सीटों पर चुनाव होना है और बहुमत के लिए 35 सीटें होना जरूरी है। बता दें कि गुजरात विधानसभा चुनाव भी इसी साल होने हैं।
इस समय गुजरात में बीजेपी की सरकार है। यहां 182 सीटों पर चुनाव होने हैं। चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी जोरदार प्रचार कर रहे हैं। सिर्फ कांग्रेस ही नहीं दूसरी पार्टियों की राजनीतिक सरगर्मियां राज्य में देखी जा सकती है। आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने भी चुनावी माहौल बनाने के लिए कई जगह प्रदर्शन किए हैं। जबकि हिमाचल प्रदेश में इस समय कांग्रेस की सरकार है।